BJP कार्यालय

BJP कार्यालय में बदमाशों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने 4 युवकों को दबोचा

हिसार

सोमवार रात हिसार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला कार्यालय में चार युवकों ने घुसकर तोड़फोड़ की और चौकीदार कृष्ण कुमार के साथ मारपीट की। आरोपियों ने कार्यालय में डंडों से तोड़फोड़ की और गमलों व शीशे के गेट को नुकसान पहुंचाया। चौकीदार ने डायल 112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गाड़ी समेत पास के इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Image 2024 12 31 at 10.37.51 AM

रात करीब 9:30 बजे चौकीदार कृष्ण मुख्य गेट बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान काली स्कॉर्पियो गाड़ी में चार युवक पहुंचे। उनमें से एक ने गेट के पास लघुशंका शुरू कर दी। जब कृष्ण ने रोका तो युवक गाली-गलौच करने लगे और बहस के बाद मारपीट पर उतर आए। बाद में चारों युवक भाजपा कार्यालय के अंदर घुस गए और वहां भी तोड़फोड़ की।

चौकीदार का बयान

Whatsapp Channel Join

कृष्ण ने बताया कि जब उसने गेट पर युवकों से उनका वहां होने का कारण पूछा तो वे बिना कुछ कहे गाली-गलौच और मारपीट पर उतर आए। विवाद बढ़ने पर युवकों ने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की।

WhatsApp Image 2024 12 31 at 10.37.52 AM 1

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम और अनाज मंडी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर चारों युवकों को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी और अन्य स्थानीय नेता रात को ही कार्यालय पहुंचे। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

भाजपा की प्रतिक्रिया

भाजपा नेताओं ने घटना को शर्मनाक बताते हुए इसकी निंदा की। जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Image 2024 12 31 at 10.37.52 AM 1 1

पुलिस के अनुसार, चारों युवक नशे की हालत में थे। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। भाजपा नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को गंभीर और निदंनीय करार दिया। घटना के बाद कार्यालय में रात 11 बजे तक नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।

अन्य खबरें