मिशन 2023: भाजपा ने फूंका चुनावी बिगुल, राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा: ओमप्रकाश धनखड़

बड़ी ख़बर हिसार

भारतीय जनता ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है। इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश स्तरीय बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। ओपी धनखड़ ने बताया कि भाजपा हरियाणा के हर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेगी।

14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में प्रदेश स्तरीय बैठक के पहले सत्र को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यक्रमों का विस्तार से ब्यौरा रखा। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन के साथ बैठक का शुभारंभ किया।

बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, राई विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ोली, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, डॉ. पवन सैनी, सभी जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से 7 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने—अपने क्षेत्र में इस यात्रा को सफल करें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 14 अगस्त को जिला स्तर पर विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा।

लोकसभा चुनाव का बजाया बिगुल

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। भाजपा इसके लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की स्थिति पर चर्चा करते हुए वर्तमान संगठन पर विस्तार से चर्चा की और जिला अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने आने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से रूपरेखा रखी और बताया कि प्रदेश के 34 विधानसभाओं के पन्ना प्रमुख सम्मेलन हो चुके हैं और अन्य जारी है।

अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें- ओपी

ओम प्रकाश धनखड़ ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें और अपने—अपने क्षेत्र के कम से कम 100 व्यक्तियों से संपर्क करके समर्थन मांगे और उन्हें पार्टी से जोड़ें। उन्होंने कहा 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम होना है।

इसके बाद मंडल अध्यक्ष चिरायु योजना के कम से कम 10 लाभार्थियों से सपर्क करके उनसे फीडबैक लेंगे। इसके अलावा हर वर्ग में जाकर केन्द्र सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों से जनता को अवगत करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रमों व नीतियों की जानकारी मिल सके।

बाढ़ से होने वाले नुकसान को लेकर बोले ओपी

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। प्रदेश में आई बाढ़ और इससे हुए नुकसान के बारे में पूछे प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सदैव किसानों और आम जनता की हितैषी रही है। सरकार नुकसान का आंकलन कर रही है और जिसका जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *