Hisar पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरीशुदा वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देश पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गई।
थाना सिविल लाइन की मुख्य सिपाही ममता ने जानकारी दी कि आरोपी प्रवीण कुमार, निवासी तलवंडी राणा, ने मिनी सचिवालय हिसार से 27 अगस्त को चोरी हुई मोटरसाइकिल को मात्र 5 हजार रुपए में खरीदा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
शिकायत पर दर्ज हुई थी एफआईआर
27 अगस्त को कोर्ट कॉम्प्लेक्स के कर्मचारी नरेश कुमार ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, नरेश ने सुबह अपनी मोटरसाइकिल कोर्ट कॉम्प्लेक्स में खड़ी की थी, जो शाम को गायब मिली। पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपी जेल भेजा गया, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी प्रवीण कुमार को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है, जिसने कथित रूप से मोटरसाइकिल चोरी की थी।