हिसार : जिले की 38 वर्षीय महिला के साथ मैट्रिमोनियल साइट पर साइबर फ्रॉड होने का मामला सामने आया है। महिला के साथ बातचीत करने वाले ने फेक प्रोफाइल बनाकर खुद को एनआरआई डॉक्टर बताया और करीब 1 लाख 20 हजार रुपए कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर ठग लिए। महिला की शिकायत पर हिसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करती है और शादी के लिए उसने कुछ समय पहले मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाया। एक एनआरआई डॉक्टर से बातचीत शुरू हुई। उसने खुद को स्कॉटलैंड के एक हॉस्पिटल का डॉक्टर वियान आशीष बताकर अपना परिचय दिया। उसने गूगल पर चैक किया, तो इस नाम का डॉक्टर उस अस्पताल में था।
करीब 10 दिन की बातचीत के दौरान उसने भरोसा जीतने के बाद कहा कि उसने उसके लिए कुछ फूड आइटम भेजे हैं। कलेक्ट कर ले। उसने भारत में घर खरीदने की इच्छा जताते हुए कुछ डॉक्यूमेंट भी भेजे, जिसके बाद एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि आपको पार्सल की कस्टम क्लीयरेंस लेनी होगी।
पैसे जमा करवाने के बाद और पैसों की डिमांड
महिला के अनुसार कस्टम क्लीयरेंस के लिए पहले उन्होंने 30 हजार रुपए मांगे। जब एनआरआई को कॉल की तो उसने कहा कि कस्टम क्लीयरेंस करने के बाद पैसे वापस हो जाएंगे, उसने पेमेंट अदा कर दी, लेकिन इसके बाद उन्होंने 90 हजार रुपए और मांगे। उसने विश्वास करके 90 हजार रुपए भी जमा करवा दिए, लेकिन इसके बाद और पैसों की डिमांड की गई।
महिला के अनुसार, तब उसे शक हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ। एनआरआई डॉक्टर बनकर बात करने वाले ठग फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता था, उसने फेक प्रोफाइल बनाई हुई थी।
एक महिला से पहले भी हो चुकी ठगी
बता दें कि इससे पहले हिसार की एक महिला लेक्चरर को भी मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया गया और यूके से पार्सल आने की बात कहकर कस्टम क्लीयरेंस करवाने के लिए कहा। महिला से करीब 6 लाख 85 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई थी।

