Hisar के राजगढ़ रोड स्थित गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय के जनसंचार विभाग और ओम कौशिक फिल्म्स महेंद्रगढ़ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के तहत, ओम कौशिक फिल्म्स के प्रेसिडेंट हरिओम कौशिक, जिन्होंने सांड की आंख और RRR जैसी फिल्मों में सहयोग किया है, अब महाविद्यालय के छात्रों को लघु-फिल्म, वृत्तचित्र, सेमिनार, और वर्कशॉप के निर्माण में प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण और इंटर्नशिप की सुविधा
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी, जनसंचार विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर कुसुम और ओम कौशिक फिल्म्स के प्रेसिडेंट हरिओम कौशिक तथा सीईओ विकास बेरवाल ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। हरिओम कौशिक मुंबई में ‘धर्मा प्रोडक्शन’, ‘राजमौली प्रोडक्शन’ और ‘सुजीत सरकार’ के साथ भी काम कर चुके हैं और सेंसर बोर्ड के नार्थ जोन सेंटर के सदस्य हैं।
उत्कृष्टता की ओर एक कदम
डॉ. मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी ने बताया कि ओम कौशिक फिल्म्स की ओर से जनसंचार के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और संयुक्त प्रोजेक्ट (लघु-फिल्म, वृत्तचित्र, सेमिनार, वर्कशॉप) की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, ओम कौशिक फिल्म्स की हाल ही में निर्मित और स्टेज एप पर प्रदर्शित फिल्म ‘मेवात’ ने ब्लॉकबस्टर सफलता प्राप्त की है, जबकि ‘फ़ौजा’ को लगातार तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे।
इस एमओयू से विद्यार्थियों को सिनेमा और जनसंचार के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने का एक शानदार अवसर मिलेगा और वे उद्योग जगत की नवीनतम प्रवृत्तियों से भी अवगत होंगे।