हिसार

Haryana में गर्भवती गाय की दर्दनाक मौत, पढ़िए क्या है पूरा मामला?

हिसार

Haryana: हिसार के गांव पुट्ठी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक गर्भवती गाय को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। जिसके बाद गोरक्षक दल के सदस्यों ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के आधार पर रमेश कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह 8 नवंबर को महम से अपने दोस्त प्रवीन के पास गांव पुट्ठी आया था। उसने वहां पांच लोगों को गाय का पीछा करते देखा, जिनके हाथों में गाय के गले की रस्सी थी। गाय भागते हुए सड़क पर गिर गई और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि यह गाय गर्भवती थी। गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को देखा, जिनकी पहचान गांव पुट्ठी के फूलकुमार, रोहतक जिले के गांव सैमाण के संजय और नीरज सहित दो अन्य व्यक्तियों के रूप में हुई। आरोपियों पर गायों को पकड़कर उनकी डिलीवरी के बाद 10 दिन तक उन्हें रखकर आसपास के गांवों में बेचने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..