Hisar Central Jail-2 के अंदर की एक फोटो सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल(Viral) हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि जेल में बंद एक व्यक्ति ने जेल के अंदर की फोटो खींची हैं। इस जेल में सतलोक आश्रम(Satlok Ashram) के संचालक रामपाल(Rampal) भी बंद हैं।
गुरुग्राम DSP ने शिकायत की है कि जेल में बंद एक व्यक्ति ने जेल के अंदर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। आजाद नगर थाना पुलिस ने मामले में टोहाना निवासी सतबीर, जिन्हें सत्तू के नाम से भी जाना जाता है, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। एसटीएफ डीएसपी प्रदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि हिसार के केन्द्रीय जेल – 2 में बंद रहने वाले सतबीर उर्फ सत्तू ने जेल के अंदर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सत्तू ने 2023 के 2 अप्रैल, 2024 के 2 अक्टूबर, नवम्बर, एक जनवरी, एक फरवरी, और 2 मार्च को जेल की फोटो अपलोड की हैं।

जो कि चार मार्च से जमानत पर हैं। यह फोटोग्राफ जेल परिसर में लिए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि जेल में मोबाइल फोन का प्रयोग बंदियों द्वारा किया जा रहा है। डीएसपी के अनुसार इस कृत्य में आरोपी गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देकर समाज के युवा वर्ग को अपना रोब दिखाने की कोशिश की जा रही है। इससे आम युवा वर्ग का भविष्य खतरे में हो सकता है। आजाद नगर थाना पुलिस ने टोहाना के रहने वाले सतबीर उर्फ सत्तू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धारा 42A के तहत मामला दर्ज कर लिया है।







