pm modi

Hisar रैली में पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन; सरकारी टीचरों से बंटवाया जाएगा खाना, विरोध शुरू

हिसार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के Hisar एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वह अयोध्या के लिए रवाना होने वाली पहली ATR फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे और फिर एयरपोर्ट ग्राउंड पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

1800 बसों से लाई जाएगी भीड़, टीचरों को दी गई खाना बांटने की ड्यूटी

पीएम की इस मेगा रैली में भारी भीड़ जुटाने के लिए 1800 रोडवेज और प्राइवेट बसें ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को लाने का काम करेंगी।
हैरानी की बात यह है कि इन बसों में खाने के 30,000 पैकेट बंटवाने की जिम्मेदारी सरकारी स्कूलों के टीचरों को दी गई है।

हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भेजे गए पत्र में TGT और PGT शिक्षकों की ड्यूटी खाने के वितरण में लगाने को कहा गया है। एक टीचर को 5 से 10 हजार लोगों तक खाना बांटने का जिम्मा सौंपा गया है।

Whatsapp Channel Join


😠 अध्यापक संघ का विरोध, 16 अप्रैल को प्रदर्शन की चेतावनी

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने इस निर्णय को “तुगलकी फरमान” करार देते हुए विरोध जताया है। संघ के प्रधान प्रभु राम ने कहा कि शिक्षकों को रैली में खाना बांटने के लिए मजबूर करना न केवल अन्याय है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था का भी मजाक उड़ाना है।
संघ ने चेतावनी दी है कि अगर यह आदेश रद्द नहीं हुआ तो 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

भव्य तैयारियां: पंडाल, टेंट, 1000 पंखे और 60 एंट्री गेट

रैली स्थल पर साढ़े 3 लाख स्क्वायर फीट में वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया गया है, जिसमें 15,000 से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं।
60 एंट्री पॉइंट, 15 सेक्टर, और गर्मी से राहत के लिए 1000 पंखों की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज़ से एयरपोर्ट के आसपास 2000 मीटर क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

स्टेज और वीवीआईपी व्यवस्था

पीएम मोदी का मंच एयरपोर्ट की तरफ से ही रखा गया है, जिससे वह सीधे प्रवेश कर सकें। मंच पर 15 कुर्सियाँ लगाई जाएंगी। वीवीआईपी के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।

हिसार शहर की साज-सज्जा जोरों पर

शहर की सड़कों की टारिंग, वाल पेंटिंग, फुटपाथ पर रंग-रोगन, और चौक-चौराहों की सजावट की जा रही है। कुल 500 कर्मचारी दिन-रात कार्य में लगे हुए हैं।

read more news