bhiwani

Haryana में गोवंश की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

हिसार

Haryana के हिसार में गोवंश की तस्करी की करने का मामला सामने आया है। दरअसल जिले के रामायण टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह 2 बजे गो रक्षक दल ने पुलिस की मदद से एक कैंटर में ठूंस कर ले जा रहे गोवंश को मुक्त करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के आधार पर संदीप ने बताया कि वह गांव खरकड़ा का रहने वाला है और गोरक्षा दल में काम करता है। उसको सूचना मिली थी कि करनाल जिले के गुढ़ा निवासी राम स्वरुप एक कैंटर में पंजाब की तरफ से गोवंश की अवैध तस्करी करके मेवात की तरफ जा रहा है।

सूचना मिलते ही मैने 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस रामायणा टोल प्लाजा हांसी हिसार रोड़ पर पहुंची और गो तस्कर को काबू में कर लिया। बता दें कि जब पुलिस ने गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी से 6 बैल, 7 गाय को रस्सी से बांध कर बुरी तरह से ठूंस रखा था। जिसके बाद गोवंश को मुक्त करवाया गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी गई है।

अन्य खबरें