हरियाणा बिजली मंत्री रणजीत सिहं द्वारा शनिवार को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में बिजली पंचायत में लोगों की जन समस्याओं को सुना। इस दौरान जमावड़ी के ग्रामीणों द्वारा मंत्री ने कहा कि द्वारा पंचायत में 5 बार शिकायतों को दिया जा चुका है, लेकिन शिकायत देने के पश्चात समाधान कोई नजर नहीं आता है। ऐसे में हमारा पंचायत में आना व्यर्थ है।
बिजली मंत्री को जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 15 ट्रांसफार्मर है, उनके हैंडल तक मुहैया नहीं करवाए गए है। ट्रांसफार्मर पर बिजली के लिए तार लगाते है, तो दूसरी तार टूट जाती है। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर एसडीओ को भी शिकायत देकर आग्रह किया जा चुका है कि हैंडल लगवा दीजिए। जिस पर अधिकारियों का कहना है कि उनके पास हैंडल नहीं है।
बिजली मंत्री का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने कहा कि हमारे द्वारा ये तक कह चुका है कि यदि निगम के पास ट्रांसफार्मर के हैंडल नहीं है, तो पंचायत के जिम्मे लगा दीजिए, लेकिन हमारी समस्या का समाधान करवा दीजिए। जिस पर बिजली मंत्री का गुस्सा फूटा और उन्होंने कहा कि कौन से एसडीओ से मुलाकात की है।
जिस पर ग्रामीणों ने एसडीओ मंजीत की जानकारी देते हुए बताया कि वो तीन बार गांव में भी आ चुके है। उन्होंने बताया कि एसडीओ बिजली दरबार से ठीक 2 दिन पहले गांव में आते है। जिस पर बिजली मंत्री ने संबंधित एसडीओ को चार्जशीट सीट और जेई को सस्पैंड करने के आदेश जारी किए।
हम आपको नहीं कहेंगे, तो किसको कहेंगे
ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष गांव से जुडी अन्य समस्याओं को भी रखा। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में करीब 2800 वोट है, जिसमें से करीब 2100 वोट भाजपा के बृजेंद्र को दिए गए थे। ऐसे में हम समस्याओं बारे आपको नहीं कहेंगे, तो किसको कहेंगे। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को काबू कर लो, फिर से भाजपा सरकार लाएंगे।