हिसार में स्थित सेंट्रल जेल नंबर एक में बंदियों के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ बंदी भी घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हिसार के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में 18 बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, दोनों गुटों में 9-9 बंदी थे। इनके बीच झगड़े का कारण दोनों गुटों की पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 21 अगस्त की रात को सेंट्रल जेल नंबर 1 में ब्लॉक नंबर 4 के कमरा नंबर 4 में बंदियों का झगड़ा हो गया। बंदियों ने एक दूसरे पर नुकीली वस्तु और पतीले, टोपियों से एक दूसरे पर वार किए, उस समय उप सहायक अधीक्षक सुखपाल और ब्लॉक इंचार्ज मुकेश ने कर्मचारियों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद उन्हें अलग किया और घायलों को हिसान के सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
इस मामले में संदीप, जयभगवान, साहिल, प्रवीण, प्रमोद, सोनू, जयप्रकाश, पवन, प्रदीप, संदीप, सतनाम, सागर, प्रवीण, सचिन, संदीप, सुशील, प्रदीप, संदीप के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। सेंट्रल जेल नंबर एक में पहले भी बंदियों के बीच झगड़े हुए हैं। ऐसे में जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।