Accident

Hisar में बे-लगाम सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट बस: ड्राइवर ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, भाई ने मुश्किल से बचाई अपनी जान

हिसार

Haryana के Hisar में नागोरी गेट से परिजात चौक के बीच सुभाष मार्केट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार 23 वर्षीय युवती को कुचल दिया। हादसे में युवती का भाई बाल-बाल बच गया, जबकि बस का पिछला टायर युवती के ऊपर से गुजर गया।

युवती की पहचान दीपिका के रूप में हुई है। वह हाल ही में ग्रुप डी में सेंटर अलॉट होने पर एडीसी कार्यालय हिसार की ओर जा रही थी। दीपिका के साथ उसकी बुआ का लड़का सुनील भी था। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, बस को सड़के पर ही छोड़कर भाग गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवती को अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, दीपिका ने 8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी जॉइन की थी, और आज ही उसका विभाग अलॉट हुआ था। वह सचिवालय की ओर जा रही थी। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिसार में प्राइवेट बसों की मनमानी के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ये बसें शहर के अंदर से होकर हांसी की तरफ जाती हैं और ट्रैफिक की भीड़ के बीच अपनी मर्जी से कहीं भी ब्रेक मारकर खड़ी हो जाती हैं, जिससे सवारी भरने का सिलसिला जारी रहता है। इस कारण सड़क पर हर समय अव्यवस्था का माहौल रहता है और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है।

हालांकि, आरटीए विभाग इन बसों की नियमित जांच नहीं करता है और ना ही ट्रैफिक पुलिस रफ ड्राइविंग वाले चालकों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करती है। इसके बावजूद आरटीए हर साल इन प्राइवेट बसों को शहर के अंदर से होकर जाने का परमिट दे देता है, जिसके कारण हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और विभागीय लापरवाही से शहरवासियों की सुरक्षा खतरे में है।

Read More News…..