Raksha Bandhan पर जेल में भाईयों के लिए मिठाई लेकर न पहुंचे बहनें, खाली हाथ अंदर जाने की मिलेगी अनुमति

बड़ी ख़बर हिसार

हिसार : केंद्रीय कारागार में इस साल रक्षाबंधन पर अपने भाइयों से मिलने आने वाली बहनों को खाली हाथ अंदर जाने दिया जाएगा। भाईयों की कलाई पर बांधने के लिए राखी के अलावा मिठाई, अक्षत, रोली की व्यवस्था जेल प्रशासन की ओर से रहेगी। यह सब बहनों को जेल के अंदर मुहैया कराया जाएगा। इस बार जेल प्रशासन के द्वारा मिठाई का प्रबंध किया गया है, वही जेल में आने वाली बहनों से अनुरोध किया है कि वह अपने साथ मिठाई लेकर न आए।

बहनों की ओर से लाए गए सामान को सीधे अंदर नहीं भेजना पड़े। इसके लिए अधिकारियों ने बहनों को रक्षाबंधन पर्व पर काम आने वाली चीजों को अपने स्तर से मुहैया कराने का निर्णय लिया है। व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
सरकार ने किए जेल में विशेष प्रबंध

हिसार की केंद्रीय कारागार 1 के जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि भाई बहन के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार विशेष होता है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है, वही भाई बहन की सुरक्षा का वचन उन्हें देते हैं। इस कड़ी में सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर इस बार जेल में विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार के दिन जेल में आने वाली बहनों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जेल प्रशासन की ओर से राखी व अन्य सामान बहनों को उपलब्ध करवाया जाएगा। वही विशेष तौर पर मिठाई का प्रबंध किया गया है।
महिला सुरक्षा कर्मी की अतिरिक्त संख्या मांगी गई

जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में रक्षाबंधन वाले दिन महिलाओं की संख्या बढ़ेगी। इसके लिए स्थानीय एसपी से महिला सुरक्षा कर्मी की अतिरिक्त संख्या मांगी गई है। वही दूर-दूर से आने वाली बहनों के लिए जेल प्रशासन ने बैठने की ओर पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *