Haryana News : हरियाणा के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रख्यात सारंगी वादक मामन खान का निधन हो गया। हिसार जिले के हलका बरवाला के गांव खरक पुनिया निवासी मामन खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते बुधवार को उनका निधन हो गया। मामन खां ने निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मामन खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने मामन खां के रूप में एक उच्च कोटि के कलाकार को खो दिया है। उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय मामन खां ने 9 बरस की उम्र से ही सारंगी को अपना साथी बना लिया था। विभिन्न कार्यक्रमों में वे अपने दादा के साथ सारंगी वादन के लिए जाते थे। सारंगी बेहद मुश्किल साज है, फिर भी वह इस कला में पारंगत हुए।
वयोवृद्ध सारंगी वादक मामन खान हरियाणा सरकार द्वारा सरस्वती सम्मान और कला रतन से भी सम्मानित किए जा चुके थे। मामन खान लोक संपर्क विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके थे। उन्होंने सारंगी वादन से देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया। उन्होंने लीबिया, सीरिया, कुवैत, घाना, बुर्किना फासो, मोरक्को, ट्यूनिशिया, दुबई और नेपाल सहित 20 से अधिक देशों में भारत का नाम रोशन किया। बता दें कि मामन खान ने ट्रेन टू पाकिस्तान फिल्म में सारंगी की धुन देकर खूब प्रसिद्धि पाई थी।