सौम्या जांगड़ा को नियुक्त किया श्री विश्वकर्मा धर्मशाला का महासचिव

हिसार

हिसार में श्री विश्वकर्मा धर्मशाला में जिला जांगिड़ महासभा की कार्यकारिणी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी  ब्लॉक प्रधान और उनकी कार्यकारिणी समाज के प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य सदस्य उपस्थिति रहे।

जिला महिला प्रधान मैना जांगड़ा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सौम्या जांगड़ा को महासचिव के पद पर  नियुक्ति पत्र देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके परिवार के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।

कौन-कौन रहे मौके पर मौजूद

Whatsapp Channel Join

जिला में महिला कार्यकारिणी व जिला युवा कार्यकारिणी का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गरिमामई उपस्थिती ज्ञानदीप आश्रम के संचालक संत शिरोमणि राजेश्वरानंद जी रहे। समारोह की अध्यक्षता समाज सेवी बलवान आर्य ने की।

समारोह के संचालक जिला प्रधान राम तीरथ सुथार रहे और मंच का संचालन डॉक्टर कलवंत सिंह जांगड़ा ने किया। समारोह में उपस्थित अनेक गणमान्य वक्ताओं ने समाज की महिलाओं को राजनैतिक क्षेत्र में भागीदारी देने पर हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।

जिला महिला प्रधान मैना जांगड़ा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सौम्या जांगड़ा को महासचिव के पद पर  नियुक्ति पत्र देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके परिवार के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।