Haryana News : हरियाणा के जिला हिसार लोकसभा क्षेत्र में आज रविवार से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिसके तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता वोट डालने की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि इसको लेकर 20 पोलिंग पार्टियां तैयार हैं, जो सुबह 7 बजे ही बैलेट पेपर से मतदान करवाने रवाना हुई। मतदान 19 से 21 मई तक सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा।
बता दें कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में कुल 1790722 मतदाता हैं। जिनमें से 955230 पुरुष, 835481 महिला और 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इनके अंतर्गत उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में 216998, आदमपुर विधानसभा में 179450, उकलाना विधानसभा में 216753, नारनौंद विधानसभा में 213431, हांसी विधानसभा में 202329, बरवाला विधानसभा में 186545, हिसार विधानसभा में 178803, नलवा विधानसभा में 181270 और बवानीखेड़ा विधानसभा में 215143 मतदाता हैं।
गौरतलब है कि हिसार में आज से ऐसे मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे, जिन्होंने 12डी फॉर्म के माध्यम से अपने घर पर ही मतदान की इच्छा जताई थी। जिलाभर में 3 दिनों तक उनके ही वोट डलवाए जाएंगे। उनका मतदान घर बैठे पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा। बता दें कि जिले में कुल 923 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने घर से मतदान करने की इच्छा जताई है। पोलिंग पार्टियों में माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। उनका कहना है कि मतदान की इस पूरी प्रक्रिया को गुप्त रखा जाएगा।
पोस्टल बैलेट पेपर के नोडल अधिकारी राजेश खोथ के अनुसार 85 की उम्र पार कर चुके मतदाता और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करवाने के लिए सभी तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। घर से मतदान करने के इस अभियान में लगे कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है। राजेश खोथ की मानें तो घर से मतदान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से इन सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस सुरक्षाकर्मी साथ रहेंगे। पोलिंग पार्टियों को जो वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे, वह सभी जीपीएस सिस्टम युक्त होंगे। उक्त वर्णित श्रेणी के मतदाताओं का मतदान निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए फोटो व वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इससे पहले 18 मई शनिवार को स्थानीय महावीर स्टेडियम में गठित पोलिंग पार्टियों में शामिल सभी सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा। मतदान फार्म को सत्यापित करने के लिए टीम में एक-एक राजपत्रित अधिकारी शामिल रहेंगे। पोस्टल बैलेट पेपर रखने के लिए एक अलग से स्ट्रांग रूम भी तैयार किया गया है।
बता दें कि विशेष मतदान के लिए वोटर कार्ड के अलावा कई अन्य दस्तावेजों को शामिल किया गया है। जिसको दिखाकर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, कंपनी की फोटो युक्त आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पोस्ट ऑफिस, बैंक द्वारा जारी की गई पासबुक को शामिल किया गया है। इनके अलावा मनरेगा जॉब कार्ड, लेबर हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, फोटो युक्त पेंशन कार्ड, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (हुक्कार) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड और एमपी-एमएलए-एमएलसी की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र भी दस्तावेजों में शामिल किए गए हैं।