accident

Hansi में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत

हिसार

Hansi में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के आधार पर यह हादसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ। मृतक का नाम राजेश कुमार है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई ने बताया कि राजेश मेहनत-मजदूरी का काम करता था। कल देर रात वह किसी काम से मोटर साईकिल पर सवार होकर गांव मुंढाल गया हुआ था। रात को जब वह घर वापस लौट रहा था तो अचानक पीछे से ट्रक चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद उसका भाई सड़क पर जा गिरा। जिससे राजेश को काफी चोटे आई। हादसे के बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उसे आगे रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

अन्य खबरें..