Narnaul

Hisar में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन लोगों की हालत गंभीर

हिसार

Hisar के गांव नारनौंद में मिर्चपुर के पास एक नैनों कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को कार से बहार निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार कार चालक हरजीत सिंह ने बताया कि वह सिरसा का रहने वाला है। वह इलैक्ट्रिक मोटर मैकेनिक का काम करता है। 11 सिंतबर को हरजीत और उसके दो वर्कर इलैक्टॉनिक काम करने के लिए सोनीपत जिले के कुंडली गए हुए थे और काम करने के बाद तीनों 13 सिंतबर को अपनी कार से वापस सिरसा लौट रहे थे। रात को 10 बजे वह गांव मिर्चपुर के पास पैट्रोल पम्प के पास पहुंचा था कि अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई है।

बाद में इस हादसे की जानकारी घायलों के परिजनों को दी गई। परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। नारनौंद थाना पुलिस ने हरजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरेें