रैंप बनाने को लेकर दो गुटों में चले जमकर पत्थर-ईंटें

हिसार

ढाणी मोहब्बतपुर में घर के आगे रैंप बनाने को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया है। जिसमें एक गुट के लोगों ने रैंप बना रहे व्यक्ति के घर हमला कर दिया और शटरिंग का सामान भी तोड़ दिया। वहीं पत्थरबाजी में मुकेश और उसके पिता मंदरुप घायल हो गए। पुलिस ने हमला करने के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

घटना की वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मुकेश के परिवार ने कुछ लोगों को घर के आगे रैंप बनाने के लिए शटरिंग तैयार करने में लगाया हुआ है। इसी दौरान एक महिला अपने साथ कुछ अन्य लोगों को लेकर आई और उन्हें काम रोकने के लिए कहा और लोगों ने शटरिंग का सामान उखाड़ते हुए एक-दूसरे पर पत्थर और ईंट बरसाने शुरू कर दिए।

24 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

Whatsapp Channel Join

एक व्यक्ति ने जब हाथ जोड़ते हुए उन्हें ऐसा करने से रोका, तो दूसरे पक्ष के लोग नहीं माने। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट और ईंट पत्थर चलते रहे। गांव के कुछ मौजिज लोगों ने बीच बचाव किया। मुकेश की शिकायत पर दूसरे पक्ष के 24 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हो गया है।

पुलिस द्वारा कृष्ण, राजपति, सोनू, मोनू, कृष्ण कुमार, सीताराम, कुलदीप, राजेश, इंद्राज, सुनील, भजनलाल, कुलदीप, पृथ्वी, राकेश, सुभाष, बलवान, बलबीर, मुकेश, दीवान सिंह, भाल सिंह, बलबीर, सुभाष चंद्र, जयचंद, अमर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।