छात्र ने शिक्षक की बोतल से पी लिया पानी, छिड़ा विवाद, शिक्षक पर प्रताड़ना के लगे आरोप

बड़ी ख़बर हिसार

शहर के उकलाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले एक दलित छात्र द्वारा शिक्षक पर प्रताड़ना के आरोप लगाने का मामला सामने आया है। जिसमें छात्र ने अपनी प्यास बुझाने के लिए शिक्षक की पानी की बोतल से पानी पी लिया था। छात्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक ने गुस्से में छात्र की छाती पर पैर रखकर जबरन पानी की बोतल उसके मुंह में ठूंसकर उसे पानी पिलाने लगा।

मामले में पीड़ित छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मारपीट, अपशब्द बोलने, जेजे एक्ट व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना से छात्र के परिजनों में रोष है। मामले में परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। मामले की जांच स्वयं डीएसपी गौरव द्वारा की जा रही है।

पानी की टंकी में कीड़े होने की मिली थी सूचना

डीएसपी गौरव कुमार का कहना है कि मामले की जांच करने के पश्चात जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शिकायत में छात्र ने बताया कि वह एक स्कूल में पढ़ता है। स्कूल में प्यास लगने पर पानी पीने टंकी के पास गया था। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने बताया था कि टंकी में कीड़े हैं, इसलिए वहां पानी नहीं पिया, वापिस कक्षा में आकर एसएस शिक्षक की रखी बोतल से पानी पी लिया।

मुंह में बोतल डालकर जबरन पिलाया पानी

मामले की जानकारी जब शिक्षक को पता चली, तो उन्होंने सभी छात्रों के सामने छात्र को अपशब्द कहें और उसकी छाती पर पैर रखकर मुंह में बोतल डालकर जबरन पानी पिलाया। घटना से पीड़ित छात्र काफी परेशान था, जिसकी जानकारी छात्र ने अपने परिजनों को दी और परिजनों के साथ पुलिस थाना में शिकायत देकर केस दर्ज करवाया। घटना करीब 10 दिन पहले की बताई जा रही है एवं प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।