हिसार : जिले के आर्यनगर में 9 साल के छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है। जिसमें सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा एक छात्र से सवाल पूछा गया और जब छात्र को सवाल का जवाब नहीं आया, तो प्रधानाचार्य ने उसकी पिटाई कर दी। मामले में आजाद नगर पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर जीएसएसएस आर्यनगर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार के खिलाफ एससीएसटी और जेजे एक्ट के तहत केस किया है।
जानकारी अनुसार आजाद नगर पुलिस को दी शिकायत में विकास कुमार ने बताया कि उसके मामा का 9 वर्षीय लड़का आर्य नगर के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने 23 अगस्त को दोपहर करीब डेढ़ बजे प्राइमरी स्कूल के बच्चों से सवाल जवाब किए। जब उसके मामा के बेटे को सवाल का जवाब नहीं आया, तो उसकी प्रधानाचार्य ने जमकर पिटाई कर दी।
गरीब होने के कारण छात्रा के परिजनों ने नहीं दी शिकायत
विकास ने बताया कि पिटाई के दौरान बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट लग गई। वहीं हमें स्कूल से जानकारी मिली कि प्रधानाचार्य ने बच्चों को बुरी तरह पीटा है। जिसके बाद वो स्कूल पहुंचकर बच्चे को ले आए। बच्चे के पेशाब में खून आया, तब उसे आर्यनगर सीएचसी में दाखिल करवाया। जहां से उसे हिसार सिविल अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया। परिजनों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने एक छात्रा की भी पिटाई की है, लेकिन गरीब होने के कारण उन्होंने शिकायत नहीं दी।