Hisar जिले के गांव सिंघवा खास से महम जा रही एक इलेक्ट्रिक स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 16 वर्षीय किशोरी नैंसी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा
2 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 10 बजे, नीतू (मामा) और उसकी भांजी नैंसी अपनी स्कूटी पर सवार होकर महम जा रही थीं। दोनों घर का सामान लेने जा रही थीं, जब पीपला पुल नाका के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
घटना का विवरण
नीतू ने पुलिस को बताया कि ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक को हांसी की दिशा से महम की दिशा में तेज गति से चलाया और स्कूटी की साइड में टक्कर मार दी। इसके परिणामस्वरूप स्कूटी गिर गई और नैंसी ट्रक के नीचे फंस गई, जबकि नीतू साइड में गिर गई और घायल हो गई।
इलाज और मौत
राहगीरों ने दोनों को घायल अवस्था में महम के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से नैंसी को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान नैंसी की मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
बास थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही, अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।