गिरफ्तार

Hisar में ADGP की FB पर फर्जी ID से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

हिसार

Hisar में पुलिस ने शहर के पूर्व एडीजीपी श्रीकांत जाधव की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में नूंह के पंचगांव निवासी आरोपी लालखान को गिरफ्तार किया। आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

साइबर थाना पुलिस ने नवंबर 2023 में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी और इसके जरिए लोगों से संपर्क किया। वह खुद को सीआरपीएफ में अधिकारी बताकर तबादला होने की जानकारी देता था और फर्नीचर व अन्य सामान बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी करता था।

पुलिस ने पहले ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जिसने भी एडीजीपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। आरोपी लालखान को पूछताछ के बाद एक दिन के रिमांड पर भेजा गया था।

Read More News…..