The candidate arrived riding on a camel to file nomination

Hisar : नामांकन करने के लिए ऊंट गाड़ी पर सवार होकर पहुंचा उम्मीदवार, बोला- दूसरा कोई साधन नहीं

हिसार लोकसभा चुनाव

हरियाणा में सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था। इस दिन Hisar के लघु सचिवालय में नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक रोचक वाक्या देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप नियाणा सोमवार को नामांकन करने ऊंट गाड़ी में सवार होकर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने लघु सचिवालय के गेट पर उन्हें रोक लिया। पुलिस कर्मियों ने कहा कि अंदर ऐसी गाड़ी की पार्किंग नहीं है।

इस पर कुलदीप ऊंटगाड़ी के साथ अंदर जाने पर अड़े रहे। ऐसे में कुछ देर के लिए उनकी पुलिसकर्मियाें से बहस तक हो गई। जानकारी के अनुसार कुलदीप यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वह गुरुग्राम में वजन बढ़ाने, हाई बढ़ाने की दवा भी बेचते हैं। मीडिया से बातचीत में कुलदीप नियाणा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल लोगों के साथ छलावा करते हैं। हरियाणा को नंबर वन बनाने के लिए एमपी के चुनाव में उतरे हैं। जनता से वोट के समय तरह तरह के वादे किए जाते हैं।

इसके बाद सांसद पांच साल तक जनता से बात नहीं करते। पांच साल बाद फिर से लोगों को बरगलाने के लिए आ जाते हैं। अब आम जनता को ही चुनाव में उतरना होगा। अच्छे लोगों को चुनावी मैदान में आकर गंदी राजनीति को साफ करना होगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें