Chaudhary Ranjit Singh Chautala

Hisar : Chaudhary Ranjit Singh Chautala द्वारा ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी का मामला पकड़ गया तूल, Social Media पर हुई video Viral

हिसार

भाजपा के हिसार लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व बिजली मंत्री Chaudhary Ranjit Singh Chautala द्वारा ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया। दरअसल पूर्व बिजली मंत्री की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, आरोप है कि इसमें वह ब्राह्मण समाज को जाति-पाती में बांटने वाला और जातीय दंगे करवाने वाला कह रहे है। इस टिप्पणी पर प्रदेश भर की समस्त ब्राह्मण खाप ने एकजुट होकर विरोध जताया।

जिसके बाद चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं अपने शब्द वापिस लेता हूं। कहा कि अगर उनकी जुबां फिसलने से ब्राह्मण समाज के लिए कोई गलत शब्द निकला है तो उसे वापिस लेते है। यह समाज सबसे अग्रणी है वह उनकी हमेशा इज्जत करते है। रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि ब्राह्मण सबसे अग्रणी आदमी समाज में हैं। किसी भी तरह के शुभ मुहूर्त में इन्हें सबसे आगे रखा जाता है। वे व्यक्तिगत तौर पर भी ब्राह्मण समाज में आस्था रखते है। उनके एक बयान की चर्चा है, लेकिन उन्होंने ब्राह्मण समाज के लिए ऐसी कोई टिप्पणी नही की है। अगर उनकी जुबां फिसलने से ब्राह्मण समाज के लिए कोई गलत शब्द निकला है तो उसे वापिस लेते है।

कुलदीप बिश्नोई के नाराज होने के सवाल पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा की कोई नाराजगी नहीं बीजेपी की रैली में भव्य बिश्नोई आए थे। कुलदीप बिश्नोई कहीं बाहर गए हुए थे। कुलदीप बिश्नोई से मेरी और मुख्यमंत्री जी की बात हुई है कोई नाराजगी नहीं है। कांग्रेस पर बोलते हुए कांग्रेस की कोई भी टिकट लेने के लिए तैयार नहीं है जिस तरह से भूपेंद्र हुड्डा  का बयान आया कि वो अपने बेटे से चुनाव लड़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि शैलजा और रणदीप को चुनाव लड़ना चाहिए। इससे ये लगता है वो एक दूसरे के मजे ले रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी चाहे पहले घोषित हो जाता तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी 10 की 10 सीटें जीतेंगी।

Whatsapp Channel Join