Hisar के प्रिंसेस पार्क में एक ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया गया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। यहां पर आतंक का पर्याय बन चुके खुंकार और खतरनाक कुत्तों के आतंक से तंग आकर हमारी मातृ शक्ति द्वारा अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया गया। सोसाइटी की सभी महिलाओं व युवतियों ने इक्ट्ठी होकर थालियां बजाकर प्रर्दर्शन किया।
महिलाओं ने अपने परिवार के बुजुर्ग और बच्चों की खुंखार कुत्तों से सुरक्षा के लिए थाली बजाकर समस्त प्रशासन और आवारा कुत्ता प्रेमियों के कान खोलने हेतु और ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी व्यथा का प्रदर्शन किया गया।