Thrilling conclusion of Haryana Junior State Football Championship in Jhajjar, Hisar won the title.

Jhajjar में हरियाणा जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का रोमांचक समापन, हिसार ने जीता खिताब

हिसार झज्जर

Jhajjar के मेंहदीपुर डाबोदा में आयोजित हरियाणा जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। अंडर-20 वर्ग में हिसार ने गुरुग्राम को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं, जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया।

सेमीफाइनल का राउंड
सेमीफाइनल में हिसार ने फरीदाबाद को 1-0 से हराया, जबकि गुरुग्राम ने जींद को भी 1-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

विशेष पुरस्कारों की घोषणा
इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हिसार के गोलकीपर हितेश जांगड़ा को बेस्ट गोलकीपर और गुरुग्राम के अनु को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।

Whatsapp Channel Join

विजेताओं का सम्मान
विजेता टीम को बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून और पूर्व पुलिस महानिदेशक रंजीव दलाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भागीरथ राघव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। विजेता टीम को आगामी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

Read More News…..