Hisar

Hisar में मकान पर आसमानी बिजली गिरी, पानी की टकी फूटी और फर्श टूटा

हिसार

Hisar जिले के गांव बालसमंद में एक खेत में बने मकान पर गुरुवार सुबह आसमानी बिजली गिर गई। इस घटना से घर की छत पर रखी पानी की टंकी फट गई और वायरिंग जल गई। इस तेज धमाके की आवाज से पूरा परिवार घबराया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि वे खेत के बने मकान में रहते है। यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई जब बिजली कड़क रही थी। बलजीत शर्मा ने बताया कि उनके परिवार में वह उनकी मां व बेटा बहू रहते है। जबकि बेटा और बहू छत के बने कमरे में सोए थे। अन्य परिजन नीचे के कमरों में सोए थे। बिजली गिरने के बाद परिवार ने तेज धमाके की आवाज सुनी और तत्काल छत पर जाकर देख तो टंकी टूटी हुई थी और फर्श फटा हुआ था।

आसमानी बिजली की इस घटना से घर को काफी नुकसान पहुंचाया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में परिवार के सदस्य सुरक्षित है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें