Tragic accident in Hisar: Was looking for cold relief… found death: Young man drowned in a pond, body found after 26 hours

Hisar में दर्दनाक हादसा: ठंडी राहत की तलाश थी… मौत मिल गई: तालाब में डूबा युवक, 26 घंटे बाद मिला शव

हिसार

Hisar जिले के गांव बास आजम शाहपुर में देवी मंदिर के पास स्थित महंद तालाब में नहाने गए 35 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो पेशे से मिस्त्री था। घटना के 26 घंटे बाद गुरुवार दोपहर विशेष गोताखोर की मदद से शव तालाब से बरामद किया गया।

गर्मी से राहत पाने गया था तालाब में नहाने

बुधवार को तेज गर्मी के चलते संदीप तालाब में नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। एक राहगीर ने यह देखकर शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय युवकों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तालाब की गहराई के कारण वे असफल रहे।

पुलिस और प्रशासन ने चलाया सर्च अभियान

घटना की सूचना मिलते ही बास थाना प्रभारी पवित्र सिंह और डीएसपी राज सिंह मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने बुधवार रात 8 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वीरवार दोपहर फतेहाबाद के भुना से बुलाए गए विशेष गोताखोर ने महज 20 मिनट में शव बरामद कर लिया।

Whatsapp Channel Join

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

फायर ब्रिगेड की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

read more news