गिरफ्तार

Hisar में हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नाबालिगों पर भी कार्रवाई

हिसार

Hisar में पुलिस अधीक्षक श्री शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए ने ऑटो मार्केट स्थित शराब के ठेके के सामने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में दो आरोपियों मुल्तानी चौक निवासी शिवम् और साहिल को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मामले में दो नाबालिग आरोपियों को भी अभिरक्षा में लिया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

a87213d8 64a6 4899 97e9 9c2be2b75ed7

सीआईए टीम प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि ऑटो मार्केट हिसार स्थित शराब के ठेके पर नौकरी करने वाले बंप्पा जिला सिरसा निवासी कृष्ण कुमार ने 24 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा ठेके के सामने हवाई फायर करने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और बलकार उस समय ठेके पर मौजूद थे, जब तीन युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर आए और एक युवक ने पिस्तौल से हवाई फायर किया। इसके बाद तीनों आरोपी हवाई फायर करके अपनी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।

सीआईए प्रभारी ने आगे बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत के आधार पर थाना शहर हिसार में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है, और उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..