Haryana के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने रविवार (15 दिसंबर) को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव राजली, पंघाल, ढ़ाणी खान बहादुर और ढ़ाणी मिरदाद में जनता की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।
- पांच-पांच लाख रुपए की घोषणा:
- गांव पंघाल में सिहाग चौपाल और एससी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपए की घोषणा की।
- बैकवर्ड चौपाल के लिए 7 लाख रुपए दिए जाएंगे।
- वाटर टैंक और जलघर की शिकायतें:
- ग्रामीणों द्वारा गांव के जलघर में बनाए गए वाटर टैंक की शिकायत पर अधिकारियों को शनिवार तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
- गांव ढ़ाणी खान बहादुर में वाटर वर्कस के निर्माण के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बन गया है। इसके अलावा, गांव में एससी और बीसी चौपाल के लिए 8-8 लाख रुपए दिए जाएंगे।
- बिजली व्यवस्था सुधारने के आदेश:
- बिजली विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए कि वे गांव में खंभों और तारों की मरम्मत सुनिश्चित करें।
- नई धर्मशाला के लिए वित्तीय सहायता:
- गांव ढ़ाणी मिरदाद में नई धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
- भाजपा सरकार की उपलब्धियां:
- रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र को पूरा करती आई है और भविष्य में भी करती रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से किए गए वादे जैसे दो लाख युवाओं को नौकरी देने का कार्य उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत किया।
- बरवाला में आमजन से मुलाकात:
- मंत्री ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सप्ताह के दो दिन सोमवार और शनिवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनने का निर्णय लिया।
एसीयूटी कनिका गोयल, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मनीष गोयल, तहसीलदार रविंद्र, पार्षद मनोहर, भाजपा वरिष्ठ नेता दलबीर धीरणवास, रामदेव आर्य, गांव राजली सरपंच सुनीता रानी, प्रतिनिधि वजीर सिंह, गांव पंघाल सरपंच मोनिका, समाजसेवी रामेकश बंसल, गांव ढ़ाणी खान बहादुर सरपंच विजय, गांव खरड़ सरपंच रमेश सैनी, सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।