होटल मालिक व बेटे सहित पत्नी से मारपीट, मामला दर्ज

हिसार

जिले के उकलाना में एक होटल में होटल के मालिक व उसके बेटे सहित पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में होटल संचालक के बेटे ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस को दी शिकायत में होटल संचालक के बेटे शैंकी ने बताया कि 14 अगस्त को करीब 1 बजे चार लड़के होटल पर खाना खाने के लिए आते हैं, वह शाम 6:00 बजे तक होटल में बैठे रहते हैं। जब उसके पिता ने उनको बिल अदा करके घर जाने के लिए बोला, तो झगड़ा शुरू कर दिया।

इसके बाद एक लड़के ने बिल अदा कर दिया और वापस चले गए। करीब 1 घंटे बाद वापस आए और वापस आकर बोले कि अब वह होटल में ही बैठेंगे और बिल अदा भी नहीं करेंगे।

Whatsapp Channel Join

इस पर होटल संचालक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो झगड़ा शुरु कर दिया। झगड़े के दौरान उन्होंने होटल संचालक व उसकी पत्नी, बेटे के साथ मारपीट करने लगे। घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उकलाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।