woman's body was found in the bushes in Hisar, sensation spread in the area

Hisar में झाड़ियों से मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी

हिसार

Hisar जिले के बरवाला क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नेशनल हाईवे के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। यह शव हिसार-चंडीगढ़ हाईवे के नजदीक पाया गया। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

राहगीरों ने दी सूचना

जानकारी के अनुसार, कुछ राहगीर बरवाला से गांव ढाणी गारण की ओर जाने वाले मार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने झाड़ियों में पड़े एक शव को देखा। तुरंत स्थानीय लोगों को सूचित किया गया, जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।

शव के पास मिला मोबाइल

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसके जरिए पुलिस महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Whatsapp Channel Join

हर एंगल से हो रही जांच

बरवाला पुलिस ने आस-पास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही मोबाइल डेटा की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या का है।

जल्द हो सकता है खुलासा

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है। सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मृतका की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

read more news