Young man who went to meet girlfriend beaten

Hisar : प्रेमिका से मिलने गए युवक की धुनाई, पति समेत 4 पर मामला दर्ज

हिसार

हरियाणा के Hisar के उकलाना की एफसी कॉलोनी में एक युवक को पत्नी से मिलने के दौरान पति और उसके परिवार द्वारा लाठी-डंडों से पीटे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में महिला मित्र जसवंत की शिकायत पर महिला के पति, ससुर, सास और देवर पर केस दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता जसवंत ने बताया कि उसकी नीलम नाम की महिला से करीब 3 साल से दोस्ती है। नीलम अपने पति पवन के साथ एफसी कॉलोनी में रहती है। बुधवार देर रात नीलम ने जसवंत को अपने घर बुलाया था। इस दौरान नीलम का पति पवन घर से बाहर था, लेकिन पवन को शक हो गया और वह अचानक वापस आ गया।

पलंग के नीचे छिपने की कोशिश

पुलिस को शिकायत में जसवंत ने बताया कि पवन के अचानक आने से वह घबरा गया और पलंग के नीचे छिप गया। पवन ने उसे ढूंढ निकाला और पवन, उसके पिता सतबीर, मां, भाई अमन और मामा के लड़के दिनी ने लाठी-डंडों और रॉड से उस पर हमला कर दिया।

Whatsapp Channel Join

पुलिस की कार्रवाई

महिला मित्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर जसवंत को सीएचसी बरवाला में भर्ती कराया। जसवंत ने बताया कि पिटाई के दौरान नीलम के परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

शारीरिक चोटें

अस्पताल में जांच के दौरान जसवंत के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जसवंत के बयान दर्ज कर लिए हैं और अब नीलम के बयान दर्ज करेगी।

अन्य खबरें