Hisar के तलवंडी राणा गांव में शनिवार रात को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। मृतक 23 साल का रोहित था, जो गांव उगालन के सरकारी स्कूल में कार्यरत लैब अटेंडेंट राहुल का छोटा भाई था। राहुल रात को घर से खाना खाकर पशु बाड़े में सोने गया था। जब रविवार सुबह पशुओं को चारा डालने गए, तो वहां उन्होंने अपने भाई रोहित का शव चारपाई पर पड़ा पाया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मृतक के भाई राहुल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की गई है। राहुल ने अपने बयान में बताया कि उनका छोटा भाई रोहित जगह-जगह काम करता था। उस रात भी, रोहित गांव तलवंडी राणा से ही माल लोड करने के लिए घर से निकला था। पुलिस की बातचीत के अनुसार, इस मामले में जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।