complaint of Panchayat

Hisar : पंचायत की शिकायत पर आयोग ने निगम को किया तलब, शहर के कचरे सहित डंपिंग स्टेशन पर डाले जा रहे मृत पशु

हरियाणा हिसार

हिसार के नेशनल हाईवे 9 पर जहां नगर निगम ने डंपिंग स्टेशन बनाया है, वहां हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने हिसार नगर निगम को ध्यान में लेने की बात कही है। चिकनवास गांव की सरपंच अंजू बाला ने बताया कि डंपिंग स्टेशन के बनने से गांव वालों में बहुत गुस्सा है।

जानकारी अनुसार अंजू बाला ने बताया कि नगर निगम ने नेशनल हाईवे 9 पर फार्म के पास डंपिंग स्टेशन बनाया है, जिसकी वजह से चिकनवास सहित पांच गांव के लोगों में बहुत नाराजगी है। लोगों ने बार-बार निगम को इस बारे में बताया, परन्तु डंपिंग स्टेशन का स्थान बदला नहीं गया और न ही वो बंद हुआ। सरपंच अंजू बाला ने बताया कि ग्रामीण लोग पिछले पांच सालों से नगर निगम को यहां के कूड़े और मृत पशुओं को दूर स्थान पर निस्तारित करने का कह रहे थे, लेकिन निगम ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया। अब आयोग की सहायता से लोगों को नई उम्मीद मिली है।

सरपंच ने बताया कि हिसार प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, इसलिए वे अब पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय सहित मानवाधिकार आयोग की मदद लेने की बात कर रहे हैं। डंपिंग स्टेशन को जल्दी बंद करने के लिए हाईकोर्ट से मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं आया है। डंपिंग स्टेशन पर शहर का सारा कूड़ा और मृत पशु डाले जाते हैं, जिससे जहरीली गैसें फैलती हैं। इसके चलते लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ग्राम पंचायत ने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है। सरपंच अंजू बाला ने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान नहीं होने से वे अब न्यायालयों की ओर मुड़ रहे हैं।

Whatsapp Channel Join