hisar-padosi ne dusre padosi ke ghar per fenke eant pathar tejdhaar hathiyaar se kiya hamla

Hisar : पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर पर फेंके ईंट पत्थर, तेजधार हथियार से किया हमला

हरियाणा हिसार

हिसार में मुल्तानी चौक एरिया पर पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। जिसमें एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर पर ईंट-पत्थर फेंके और तेजधार हथियार से वार कर एक को घायल कर दिया। घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं घायल मिट्ठू बजाज को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दिए बयान में मिट्ठू बजाज ने बताया कि वह ऑटो मार्केट हिसार में कन्फेक्शनरी का काम करता है। रात को 11 बजे वह अपने घर पर था कि पडोस में रहने वाले प्रवीण और उसके बेटे आशीष व पुनीत और आशीष का भान्जा रिशु घर पर आए। इन लोगों ने उनके साथ गाली गलौज की। इस बीच घर पर ईंट व पत्थर बरसाए।

हाथ में चाकू लिए घर के अंदर आया आशीष

Whatsapp Channel Join

जानकारी देते हुए मिट्ठू बजाज ने बताया कि उसने दरवाजा खोला तो गाली देते हुए हाथ में चाकू लिए आशीष घर के अन्दर आया। उसके बाएं हाथ पर चोट मारी व छाती पर चाकू से चलाया। पुनीत ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही रिशु व प्रवीण ईंट पत्थर मार रहे थे।

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया दर्ज

शिकायतकर्ता के अनुसार आशीष ने उसके गले से चेन तोड़ ली और गाली देते हुए भाग गया। आशीष व पुनीत ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे भी रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने धारा 323, 427, 452, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।