हरियाणा के हिसार-तलवंडी राणा मार्ग पर एक ऑटो और बस की टक्कर हो जाने से दो महिलाएं की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। मामले की जानकारी मिलते ही नागरिक अस्पताल में डीएसपी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों के परिजनों से बातचीत की।
वहीं घायलों की पहचान 35 वर्षीय निर्मला, 48 वर्षीय रामधारी, 45 वर्षीय मिनाक्षी, 35 वर्षीय राजवीर, 60 वर्षीय संतरो और 65 वर्षीय चंद्र के रूप में हुई है। ऑटो चालक राजवीर था। इसके अलावा मृतक महिलाओं की पहचान 50 वर्षीय बिमला और कमला के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार जुगलान गांव के सरपंच प्रतिनिधि अजय कुमार ने बताया कि रामधारी और उनके परिवार के सदस्य मोठसरा गांव गए थे। रामधारी की बेटी की शादी सारा गांव में हुई थी और वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ उसी गांव में लौट रहे थे। उनकी बेटी की ससुराल में किसी की मौत हो गई थी और इस दुख में शामिल होने के लिए पूरा परिवार ऑटो में बैठकर जुगलान गांव की ओर जा रहा था। तलवंडी हाईवे के पास उदास विश्वविद्यालय की नजदीक आते ही पंजाब रोडवेज की बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाएं की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है। सरपंच अजय कुमार ने बताया कि हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर हादसे की जगह जहां वन वे बना हुआ है, वहां पर घटिया सामग्री भी लगी हुई है। जिसके कारण रोड उबड़-खाबड़ हो गया है। जिसके चलते आम तौर से वाहनों असंतुलित होकर एक्सीडेंट हो रहे हैं।