Bolero collided with a truck

Hisar : अग्रोह से वापिस लौट रही थी बारात, ट्रक से बोलेरो की हुई टक्कर, 4 की मौत, 3 घायल

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा के हिसार जिले में स्थित गांव कालीरावण में एक भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें बोलेरो और ट्रक की टक्कर होने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस त्वरितता से पहुंची और घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। इस दुर्दशा की शिकायत पर अब पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

घटना के परिणामस्वरूप हुई मौतों की पहचान काबरेल गांव के निवासी सूर्य प्रकाश, कुलदीप, और राधेश्याम नायक के रूप में हुई है। इनके घायल होने के बाद उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के पीछे का सच सामने आया है कि काबरेल गांव के निवासी देवीलाल के बेटे देवेंद्र की शादी थी, जिसकी बारात अग्रोहा गई थी। बोलेरो सवार 7 युवक अग्रोहा से वापस काबरेल आ रहे थे और इसी दौरान रात करीब 12 बजे कालीरावण गांव के पास ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन युवकों की मौत हो गई।

मृतकों में सूर्य प्रकाश ने घर का इकलौता सहारा बनाया था, जिनके पिता काफी साल पहले ही घर छोड़कर चले गए थे। उनके अलावा राधेश्याम और कुलदीप भी अपने परिवारों के सहारे जी रहे थे। फिलहाल, घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आदमपुर पुलिस मृतक के परिवार वालों से बयान लेगी और शवों के पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।