हरियाणा में जहां शीतकालीन अवकाश का दौर जारी है, वहीं शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए 4 लोकल हॉलिडे की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष स्कूलों में छोटी दीपावली, हरियाली तीज, बुद्ध पूर्णिमा और शहीद उधम सिंह जयंती पर भी अवकाश रहेगा। जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में 4 अवकाश की घोषणा की गई है। इनमें 3 पर्व अकाश वीरवार के दिन रहेंगे। बता दें कि वर्ष 2024 में 23 मई वीरवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश रहेगा। वहीं 6 सितंबर शुक्रवार को हरियाली तीज, 31 अक्तूबर वीरवार के दिन छोटी दीपावली और 26 दिसंबर को वीरवार के दिन शहीद उधम सिंह जयंती पर स्कूलों में अवकाश रहेगा।
