Screenshot 797

धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता गुलाटी के पक्ष में उतरे गृह मंत्री Anil vij, बोलें मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा

अंबाला बड़ी ख़बर हरियाणा

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में 15 दिन पहले धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हुए भाजपा नेता आशीष गुलाटी को क्लीन चिट दी है। जिसको लेकर गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि बड़ी साजिश रची जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा है। समय आएगा, वे बिल्कुल पाक साफ होकर निकलेंगे। गृह मंत्री विज ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, मैं कुछ ज्यादा कह नहीं सकता। आशीष गुलाटी ने खुद कहा कि मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया, मेरा जो टेस्ट (पोलीग्राफ) कराना है, करा लो।

ऐसे ही सदर मंडल महामंत्री बीएस बिंद्रा पर भी आरोप लगे हैं, उसमें मैं कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मैं किसी भी धर्म और संस्था के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी नहीं करता ये मेरा असूल है, लेकिन बीएस बिंद्रा को चिट्‌ठी भेज किसी ने मारने की धमकी दी। मैं धरती में गाड़ दूंगा, जिसने ऐसी हरकत की है। हम पकड़ कर लाएंगे, उस आदमी को और जनता के सामने नंगा करेंगे।

आशीष पर महकमे में नौकरी लगवाने की धोखाधड़ी के आरोप
भाजपा नेता आशीष गुलाटी पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ओएसडी बनकर पुलिस महकमे में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 27 लाख की धोखाधड़ी के आरोप हैं। मामले में आरोपी आशीष गुलाटी पिछले 2 हफ्ते से ज्यादा समय से जेल में बंद है। आशीष गुलाटी ने पॉलीग्राफ कराने की बात कही है। हालांकि मामले में गुलाटी का भांजा आरोपी लक्ष्य दत्ता फरार है। आशीष गुलाटी मामले में अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी।

Whatsapp Channel Join

बिंद्रा पर भी धोखाधड़ी के आरोप
हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के 38 मेंबर्स की घोषणा करते हुए अंबाला कैंट से बीएस बिंद्रा को मेंबर बनाया था, लेकिन बिंद्रा पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे। शनिवार को बिंद्रा के पास डाकिए के जरिए आई चिट्‌ठी में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।