Hooliganism of mining mafia in Yamunanagar

Yamunanagar में खनन माफियों की गुंडागर्दी, पुलिस टीम से की हाथपाई, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा में खनन माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। यमुनानगर जिले के प्रतापनगर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके डंपर, जेसीबी और कार को जब्त कर लिया है।

हरियाणा में खनन माफिया की गुंडागर्दी किसी से छिपी नहीं है। कभी डंपर से डीएसपी को कुचलकर करने की घटनाएं सामने आती है तो कभी खनन अधिकारियों पर हमला बोल दिया जाता है। ताजा मामला यमुनानगर जिले के प्रतापनगर से सामने आया है। रविवार की रात बनियावाला गांव में पुलिस को अवैध खनन की खबर मिली थी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। प्रतापनगर थाने के एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों ने खनन से भरे डंपर और जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया। जैसे ही पुलिस की टीम वाहनों को लेकर प्रताप नगर थाने की तरफ निकली तो पीछे खनन माफियाओं ने पुलिस की टीम को घेर लिया और हाथापाई करने लगे।

प्रतापनगर थाने के एसएचओ जसबीर ने बताया कि हमें कई दिन से बनियावाला गांव में अवैध माइनिंग की गुप्त सूचना मिली रही थी। जैसे हम मौके पर पहुंचे तो हमें वहां पर डंपर और जेसीबी चलती मिली। हमने उन्हें कब्जे में लेकर प्रताप नगर थाने आ ही रहे थे कि पीछे से एक बाइक और कर में सवार कुछ लोग आए हमारे साथ बदसलूकी करने लगे। हमारी टीम के साथ खनन माफिया ने हाथापाई भी की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हमने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दो लोग अभी भी फरार हैं। जिन्हे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *