Karnal-Kurukshetra border

Karnal-कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर भयानक टक्कर, आग की लपटों में घिरी कार से बाल-बाल बचे लोग

हरियाणा करनाल

Karnal-कुरुक्षेत्र बॉर्डर के इंद्री-उमरी-कुरुक्षेत्र रोड पर बुधवार को एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ। गन्ने से भरी ट्रॉली को ओवरटेक करते वक्त दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक कार में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

गांव सोढ़ी के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, इंद्री क्षेत्र के भादसों से कुरुक्षेत्र की ओर जा रही कार की आमने-सामने दूसरी कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। गन्ने से भरी ट्रॉली को ओवरटेक करते समय यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि भादसों की ओर से आ रही कार में तुरंत आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

गांववासियों ने दिखाया साहस, बचाई जान

हादसे के बाद गांववासियों ने बहादुरी दिखाते हुए कार सवारों को तुरंत बाहर निकाला, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने स्थिति संभालते हुए सामान्य किया।

पुलिस ने शुरू की जांच

कुरुक्षेत्र सदर थाना के जांच अधिकारी नवीन ने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 के जरिए मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटाया और यातायात सुचारू किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सभी को मामूली चोटें आई हैं और मामले की जांच की जा रही है। कार में आग लगने के बाद भी किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई, जो एक बड़ी राहत की बात है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

अन्य खबरें