Haryana के नारनौल में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पुरानी मंडी इलाके में 35 वर्षीय महेश उर्फ हफ्ता पर चाकुओं से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 10 बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। तीन-चार युवकों ने महेश पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार किए और फिर मौके से फरार हो गए।
PGI में इलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल महेश को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी? क्या यह पुरानी रंजिश थी या कोई नया विवाद? पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हत्यारों की तलाश जारी है।