हमला

पलवल में रंजिश का खौफनाक अंजाम: घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट, मस्जिद में युवक पर लोहे की रॉड से हमला

हरियाणा पलवल

हरियाणा के पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश का खौफनाक नजारा देखने को मिला। मनकाकी गांव में एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें पहले घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की गई और फिर मस्जिद में नमाज अदा कर रहे युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा गया।

इफ्तार के बाद मस्जिद पहुंचे थे शौकत और उनका बेटा

पीड़ित शौकत अली के मुताबिक, वह अपने बेटे शहनवाज के साथ रोजा इफ्तार के बाद मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। इसी दौरान आरोपियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने उनकी बेटी से मारपीट की और घर का सामान तहस-नहस कर दिया। जब उनकी पत्नी ने विरोध किया तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया।

Whatsapp Channel Join

मस्जिद में पहुंचकर युवक पर जानलेवा हमला

इतना ही नहीं, जब आरोपियों को पता चला कि शौकत और उनका बेटा मस्जिद में हैं, तो वे वहां भी जा पहुंचे। गांव के ही इकबाल और शहनाज ने लोहे की रॉड से शहनवाज पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार

हमलावरों में सहनाज, इकबाल, साइस्ता, आबिद, नईमा, सोफिया और मुईनुद्दीन समेत अन्य लोग शामिल थे, जो लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से लैस थे। जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

गंभीर रूप से घायल शहनवाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हथीन थाना पुलिस ने सात नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

अन्य खबरें