Gohana में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन सदस्य आग में झुलसे

पानीपत में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली के अचानक कट मारने से ट्रक पिलर से टकराया, तेल टंकी में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला, क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

हरियाणा पानीपत

पानीपत-हरिद्वार रोड पर सनौली खुर्द यमुना पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक चालक जिंदा जल गया। हादसा तब हुआ जब तूड़े से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक कट मारा, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बने पिलर से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक की तेल टंकी में आग लग गई।

मौके पर भयावह मंजर, बच नहीं सका ड्राइवर
ट्रक के क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन 32 वर्षीय ड्राइवर वसीम आग की लपटों में फंस गया और जिंदा जल गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि कोई पास नहीं जा सका।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने शव को श्री महाकाल जनसेवा दल के फाउंडर कपिल मल्होत्रा की एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Whatsapp Channel Join

कैसे हुआ ट्रक हादसे का शिकार
क्लीनर उसामा ने बताया कि वे राजस्थान के निम्बोल से पत्थर का पाउडर भरकर उत्तराखंड के लिब्बरहेड़ी गांव जा रहे थे। पानीपत-हरिद्वार रोड पर यमुना पुल के पास अचानक सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कट मार दिया, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पिलर से टकरा गया। टक्कर के साथ ही ट्रक की तेल टंकी में आग भड़क उठी। क्लीनर किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन ड्राइवर वसीम आग में फंस गया।

अन्य खबरें