फरीदाबाद में जहां एक ओर गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। दो तरफा मार झेल रहे फरीदाबाद वासियों का कहना है कि गर्मी और बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है।
शहर में पिछले 23 घंटे से बिजली कटौती जारी है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बच्चोंऔर बुजुर्गों को हो रही है। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों को फोन करने पर वह सही से बात तक नहीं करते। कई बार तो अधिकारी अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लेते हैं।
लोगों का आरोप है कि कहने को तो बिजली विभाग गर्मी आने से पहले तमाम तैयारियों के दावे करता है लेकिन, जब गर्मी आती है तो कई-कई घंटे बिजली गायब रहती है। एक ओर बिजली कटौती दूसरी ओर आग उगलता सूरज है। ऐसे में रात के समय भी टेंपरेचर करीब 37 से 38 डिग्री रहता है।
बिजली न होने की वजह से रात काटना और भी मुश्कि हो जाता है। अधिकारियों को फोन करने पर उनका फोन स्विच ऑफ बताता है। बिजली विभाग की ओर से पहले से कोई जानाकारी भी नहीं द जाती कि बिजली कब कटेगी और कितनी देर बाद आएगी।