कल 6 जुलाई वाला ग्रुप- 57 का एग्जाम होगा, इसका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। कोर्ट द्वारा 4 अगस्त 2023 वाला सिंगल बेंच का आर्डर डबल बेंच ने स्टे कर दिया है।
बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रदेश के 5 जिलों शनिवार एवं रविवार को परीक्षार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसको लेकर पंजाब एंड हरियाणा के लिए प्रदेश के 5 जिलों में हर प्रकार की तैयारियों को भी पूरा कर लिया गया था, परंतु शुक्रवार को दोपहर के समय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी।
इस दौरान हाईकोर्ट द्वारा सीड सर्टिफिकेशन ऑफिसर और माइनिंग इंस्पैक्टर की भर्ती प्रक्रिया अगले आदेश आने तक रोक लगा दी थी। वहीं परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार की ओर से याचिका दायर की गई थी, जिस पर सिंगल बेंच का आर्डर डबल बेंच ने स्टे कर दिया है। जिसके तहत रविवार की सीईटी की परीक्षा आयोजित हो सकेगी।
शनिवार की परीक्षा हुई स्थगित
सीईटी के मेंस परीक्षा की 5 अगस्त शनिवार को सुबह के सत्र में कैटेगरी 56 आयोजित होने वाली परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया जा चुका है। जिसकी जानकारी कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों सहित परीक्षा केंद्रों को भी दे दी है। वहीं परीक्षा पर रोक लगाए जाने को लेकर सरकार की ओर से हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले को डीवी में चुनौती दी गई थी, जिससे परीक्षार्थियों को राहत मिली।
इन जिलों में होगी परीक्षा
प्रदेश के 5 जिलों पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और हिसार में ग्रुप-57 के तहत लिखित परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए परिवहन विभाग को परीक्षार्थियों को निकटतम उपमंडल या जिला स्तरीय बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र के उपमंडल या जिला स्तरीय बस स्टैंड तक ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित महाप्रबंधक द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने एवं वापस लाने की व्यवस्था की गई थी।
हिंसा प्रभावित जिलों में 4915 परीक्षार्थी
हरियाणा में 32 हजार पदों के लिए 5 और 6 अगस्त को परीक्षा होनी थी। हिंसा प्रभावित जिलों में 4915 परीक्षार्थी है। हरियाणा के हिंसा प्रभावित चार जिलों नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में 4915 अभ्यर्थी ग्रुप 56 और 57 का स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाना है। ग्रुप-56 में पलवल में 1002, गुरुग्राम में 863, फरीदाबाद में 550 और नूंह में 294 परीक्षार्थी शामिल है। वहीं ग्रुप 57 के लिए पलवल में 865, गुरुग्राम में 683, फरीदाबाद में 451 और नूंह में 207 परीक्षा में शामिल होंगे।
शनिवार को भी हो सकती थी परीक्षा
एचएसएससी की परीक्षा शनिवार और रविवार को आयोजित होनी थी, लेकिन स्टे के कारण शनिवार की परीक्षा को तो रद्द कर दिया गया। अब रविवार की परीक्षा आयोजित हो सकती है। हालांकि सरकार यदि चाहती तो शनिवार को भी परीक्षा आयोजित हो सकती थी। क्योंकि कोर्ट का निर्णय देरी से आया, इसलिए शनिवार की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

