weather 11 8

CET Day 2: सुबह 3 बजे से ही रोडवेज बसों में उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़, केंद्रों पर दिखा उत्साह

हरियाणा

➤हरियाणा में CET परीक्षा के दूसरे दिन भारी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

➤पहले दिन 6.75 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, पेपर का स्तर सामान्य रहा।

➤शनिवार को दो परीक्षार्थियों की मृत्यु के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की।

Whatsapp Channel Join

हरियाणा में रविवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही विभिन्न जिलों में परीक्षार्थी और उनके अभिभावक केंद्रों के बाहर जमा होने लगे। फिलहाल सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की एंट्री प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

image 121

राज्यभर से CET परीक्षा में भाग लेने के लिए रोडवेज की पहली बसें सुबह 3 बजे ही रवाना हो गई थीं, ताकि परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें। कई अभ्यर्थी तो एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र वाले शहर में पहुंच गए थे और उन्होंने वहीं रुकने की व्यवस्था कर ली थी। ऐसे परीक्षार्थी रविवार सुबह साढ़े 6 बजे से ही केंद्रों के बाहर इंतजार करते नजर आए।

शनिवार को परीक्षा के पहले दिन करीब 6.75 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। दोनों शिफ्टों में परीक्षा का स्तर सामान्य रहने के चलते रविवार को परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों में उत्साह देखा गया।

image 122

हालांकि शनिवार को परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों की मौत की दुखद घटना सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

वहीं, रोडवेज प्रशासन ने जानकारी दी कि अंबाला से चंडीगढ़ मार्ग पर लालड़ू के पास भारी जाम लग गया है, जिससे कई परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवागमन सुचारु रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।