Breaking News

फरीदाबाद के भाकरी में शॉर्ट सर्किट से तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग, बाइक-जनरेटर-मशीनें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान संभावित

हरियाणा फरीदाबाद

फरीदाबाद जिले के भाकरी औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शॉर्ट सर्किट की वजह से एक के बाद एक तीन फैक्ट्रियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में कई बाइकें, जनरेटर और महंगी मशीनें धू-धू कर जल उठीं।

गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त सभी कर्मचारी फैक्ट्री से समय रहते बाहर निकल गए, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। जैसे ही आग की सूचना फैली, मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां और पुलिस टीम पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

डबुआ थाना प्रभारी महावीर के अनुसार, आग सम्राट इंजीनियरिंग वर्कर्स (प्लॉट नंबर 10) और जांगड़ा जनरेटर वर्कर्स (प्लॉट नंबर 11 और 12) में लगी। पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीमें त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचीं, मगर तब तक आग से फैक्ट्रियों को भारी नुकसान हो चुका था।

Whatsapp Channel Join

फिलहाल किसी फैक्ट्री मालिक ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिस कारण नुकसान का सटीक आंकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि शुरुआती अनुमान के मुताबिक, नुकसान करोड़ों रुपये तक पहुंच सकता है।

अन्य खबरें